Site icon StudywithGyanPrakash

Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 2 October 2024 Monthly Current Affairs

Yearly Current Affair 2024 करंट अफेयर वार्षिकी Part 2 October 2024 Monthly Current Affairs

2 October 2024

2 अक्तूबर 2024

Q).हाल ही में किस कंपनीं नें पूर्व अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है-

ब्रह्मोस एयरोस्पेश कंपनीं

 

Q).14वीं हाकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जायेगा

– झारखंड

30 सितंबर से शुरू हुआ. कुल टीम 26 जो हिस्सा ले रही है.

आयोजक – हाकी इंडिया

 

Q).हाल ही में किस राज्य नें देशी गाय को राजमाता-गौमाता का दर्जा दिया है

-महाराष्ट्र

 

Q).हाल ही में नासा नें सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लानें के लिए किसके सहयोग से क्रू-9 मिशन लांच किया है

– स्पेश एक्स

 

Q).हाल ही में भारत नें पहले एशिया पैसिफिक पैडल कप में कौन सा पदक जीता है

-ब्रोन्ज मेडल

Asia Pacific Padel Cup  2024- 1st Edition

रैकेट खेल का आयोजन- बाली इंडोनेशिया में हुआ.

भारत- ब्रोन्ज मेडल जीता

 

Q).AFMS आर्म्ड फोर्स्ड मेडिकल सर्विसेज की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी हैं

– आरती सरीन

 

Q).हाल ही में साउथ एशियन फुटबाल फेडरेशन SAFF U-17 चैम्पियनशिप 2024 किसनें जीता है

– भारत नें

22 से 30 सितंबर 2024- थिम्पू भूटान के चांग लिमितांग स्टेडियम

जीता- भारत, हारा- बांग्लादेश

SAFF- 1997, HQ- Dhaka, Bangladesh

अध्यक्ष- काजी मोहममद सलाउद्दीन

 

Q).अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जायेगा-

1 अक्तूबर

थीम- सम्मान के साथ वृद्ध होना, दुनियां भर में वृद्ध व्यक्तियों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करनें का महत्व

संयुक्त राष्ट्र वृद्धता की आयु 65 वर्ष जबकि भारत वृद्धता आयु 60 साल मानता है.

 

Q).2024 SASTRA रामानुजन पुरस्कार के लिए किसे चुना गया

अलेक्जेन्डर डेन

Alexander Dunn of the Georgia Institute of Technology, U.S.

गणित के क्षेत्र में 32 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया जाता है.

2023 में यह पुरस्कार रईजियांग झांग को मिला था.

 

Q).2024 में 9वें आयुर्वेदिक दिवस की थीम क्या है

– वैश्विक स्वास्थ के लिए आयुर्वेद नवाचार

आयुर्वेद दिवस धनतेरस के दिन मनाते है. 2024 में इसे 29 अक्तूबर को मनाया जायेगा.

आयूष मंत्रालय नें आयुर्वेद में रिसर्च और डेवलपमेन्ट को बढ़ावा देनें के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया- SMART

भारत के बाहर पहला जन औषधि केन्द्र कहां खुला- मारीशस में

SMART- Scope for mainstreaming ayurveda research in teaching professionals.

Click Here for Download Complete October Month Current Affair – Click Here Now

Next part of This Series- Click Here

Previous Part- Click Here

Exit mobile version