September 2021 Current Affairs Quiz 11
हाल ही में किस देश नें अमेरिकी ड्रोन हेलीकाप्टर इंजेन्यूटी जैसा प्रोटोटाईप मार्स ड्रोन विकसित किया है
A.चीन
B.जापान
C.इजराइल
D.रूस
2.हाल ही में करीब नौ करोड़ साल पुरानें मध्य एशिया में पाये जाने वाले खतरनाक डायनोसोर की प्रजाति उलुघबेगसारस की खोज किस देश के वैज्ञानिको नें की है
A.उज्बेकिस्तान
B.जापान
C.A और B दोनों
D.चीन
3.हाल ही में किसनें केन्द्रीय पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया की घोषणा की है
A.माइक्रोसाफ्ट
B.गूगल
C.इन्फोसिस
D.टीसीएस
4.हाल ही मे किस भारतीय को 2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो खिताब से सम्मानित किया गया है
A.अय़ान शांकता
B.डी गुकेश
C.हर्षित राजा
D.पृथाली
5.भारत में सबसे ऊंचा एयर प्योरीफायर टावर कहां पर लगा है
A.चंड़ीगढ़
B.भोपाल
C.दिल्ली
D.लखनऊ
6.बिट क्वाईन को आधिकारिक करेंसी का दर्जा देने वाला दुनियां का पहला देश?
A.रूस
B.अल सल्वाडोर
C.यूएई
D.सर्बिया
7.हिमालय दिवस के रूप में मनाया जाता है
A.8 सितंबर
B.9 सितेंबर
C.10 सिंतबर
D.11 सितंबर
दोस्तो इसे शेयर जरूर करना
Best sir
Awesome way to learn…..