Site icon StudywithGyanPrakash

Child Devolpment Importan Questions for CTET,UPTET,UKTET,RTET,PTET,BIHAR TET

Child Devolpment  Important Questions

बाल विकास से सम्बन्धित  15 महत्वपूर्ण  प्रश्नों का सेट  उपलब्ध  करा रहें हैं , जो की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में पूंछे जायेंगें, अतः आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी को और सुगम बनाने के लिये इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें !

Imp. CTET, UPTET, RTET, KTET,MPTET, BIHAR TET, UKTET etc

भौतिक कारक –
इसके अंतर्गत प्राकृतिक एवं भौगोलिक परिस्थितियां आती है ! मनुष्य के विकास पर जलवायु का प्रभाव पड़ता है ! जहाँ अधिक सर्दी पड़ती है या जहाँ अधिक गर्मी पड़ती है वहाँ मनुष्य का विकास एक जैसा नहीं होता है ! ठंडे प्रदेशों के व्यक्ति सुन्दर, गोरे, सुडौल, स्वस्थ्य एवं बुद्धिमान होते है ! धैर्य भी इनमें अधिक होता है ! जबकि गर्म प्रदेश के व्यक्ति काले, चिडचिडे तथा आक्रामक स्वभाव के होते है !

आर्थिक कारक
अर्थ अर्थात् धन से केवल सुविधाए ही नहीं प्राप्त होती है बल्कि इससे पौष्टिक चीजें भी खरीदी जा सकती है, जिससे मनुष्य का शरीर विकसित होता है ! धनहीन व्यक्ति में असुविधा के अभाव में हीन भावना विकसित हो जाती है जो विकास के मार्ग में बाधक है ! आर्थिक वातावरण मनुष्य की बौध्दिक क्षमता को भी प्रभावित करता है ! सामाजिक विकास पर भी इसका प्रभाव पड़ता है !

सामाजिक कारक
व्यक्ति एक सामाजिक प्राणी है इसलिए उस पर समाज का प्रभाव अधिक दिखाई देता है ! सामाजिक व्यवस्था, रहन-सहन, पारस्परिक अन्त:क्रिया और सम्बन्ध आदि बहुत से तत्व है जो मनुष्य के शारीरिक, मानसिक तथा भावात्मक एवं बौध्दिक विकास को किसी न किसी ढंग से अवश्य प्रभावित करते है !

सांस्कृतिक कारक
धर्म और, संस्कृति मनुष्य के विकास को अत्यधिक प्रभावित करती है ! खाने का ढंग, रहन-सहन का ढंग, पूजा-पाठ का ढंग, समारोह मनाने का ढंग, सस्कार का ढंग आदि हमारी संस्कृति है ! जिन संस्कृतियों में वैज्ञानिक दृष्टीकोण समाहित है उनका विकास ठीक ढंग से होता है लेकिन जहाँ अंधविश्वास और रूढ़ीवाद का समावेश है उस समाज का विकास सम्भव नहीं है !

बुध्दि पर प्रभाव

Child Devolpment  Important  Questions Set – 5    Click here

Child Devolpment  Important Theory    –      Click here

Child Devolpment 15 Important Questions Set – 4  Click here

Child Devolpment 15 Important Questions Set -3   Click here

Child Devolpment 15 Important Questions Set -2    Click here

Child Devolpment 15 Important Questions Set -1   Click hrer

 

अन्य किसी भी जानकारी के लिये हमारी वेबसाइट www.studywithgyanprakash.com पर Visit करें !

Exit mobile version