Table of Contents
करेंट अफेयर्स 2018
SEPTEMBER FOURTH WEEK
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
- वियननाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांस का गंभीर बिमारी के चलते 21 सितम्बर 2018 को निधन हो गया !
- अन्तराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन 13 से 25 नवम्बर के मध्य नई दिल्ली में कराने का निर्णय लिया !
- भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) ने अनिल कुमार चौधरी को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को झारखण्ड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य (PMJAY) का शुभारम्भ किया !
- हांगकांग ने चीन के साथ नई तेज गाति रेल लिंक को शुरू किया, इस लिंक के शुरू होने से यात्रा समय में बेहद कमी आएगी !
- 24 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले हवाई अड्डे पाकयोंग का उद्घाटन किया,
- मालदीप में भारत समर्थक मोहम्मद सोलिह अगले राष्ट्रपति होंगे, इन्होनें राष्ट्रपति चुवान में मौजुदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन को हरा दिया !
First Week Current Affairs 2018 Click Here
- बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दत्ता का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया, ये 1989 में बी सी सी आई के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए थे !
- भारतीय नौसेना के कीर्ति चक्र से सम्मानित कमांडर अभिलाषा टाँमीको दक्षिणी हिन्द महासागर में “गोल्डन ग्लोब रेस” के दौरान गंभीर रूप से घायल हो जाने पर फ़्रांस की मछली पकड़ने वाले पोत “ओसिरिस” ने खराब मौसम के बीच सुरक्षित निकाल लिया !
- देश के बेहद लोकप्रिय कमेंटेटर जसदेव सिंह का 25 सितम्बर को निधन हो गया !
- केन्द्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगाँठ पर 28-30 सिंतबर को “पराक्रम पर्व” मनाने की घोषणा किया !
- फोटो शेयरिंग एप इस्टाग्राम के सह-संस्थापकों मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन सिस्ट्रोम और मुख्य तकनीकी अधिकारी माइक क्रिगर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया !
- आँप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी के जनक और 2009 में भौतिक का नोबेल पुरस्कार पाने वाले चार्ल्स के काव का 23 सितम्बर को हांगकांग में निधन हो गया !
September 2 week Current Affairs 2018 Click Here
- फीफा ने क्रोएशिया के फुटबालर लुका मोड्रिका को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा !
- वियता में अन्तराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी का 62 वां सम्मलेन संपन्न हुआ !
- भारतीय वायुसेना आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में अपनी ड्रोन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है !
- तमिलनाडु सरकार ने विदेशी पौधे “नीला कुरिंजी” की सुरक्षा के लिये एक योजना की घोषणा किये !
- मिजोरम के एजावल में मिजोरम का पहला अन्तराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव संपन्न हुआ !
- भारतीय फिल्म विलेज राँक स्टार को आँस्कर 2019 के लिये भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर प्रवेश मिला
- गोवा में नौसेना फ्लाईट टेस्ट सेमीनार आयोजित किया गया !
- प्रसिध्द रेट कलाकर सुदर्शन पटनायक को उड़ीसा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया !
- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तुफान, जो कि भारत के पूर्वी तट पर आया, इस चक्रवाती तूफ़ान को डे नाम दिया गया !
- भारतीय सेना 23 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष हाइफा दिवस मनाती है !
September 3 week Current Affairs 2018 Click Here
- जया प्रदा को पर्यटन मंत्रालय ने नेपाल पर्यटन के लिये सद्भावना राजदूत नियुक्त किया !
- भारत ने सफलता पूर्वक पृथ्वी रक्षा वाहन का परिक्षण किया !
- प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना (PMJAY) के शुभारम्भ के पहले दिन देश में कुल 1000 लोग इस योजना से लाभाविंत हुए !
- नीदरलैंड में भारत सरकार के द्वारा गांधी मार्च का आयोजन किया जायेगा !दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला की प्रतिमा का अनावरण संयुक्त राष्ट्र संघ में किया गया !
- फेसबुक इण्डिया ने अर्जित मोहन को अपना प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष नियुक्त किया !
- विख्यात गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने दूर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया !
- उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडु ने आंध्रप्रदेश में 100 करोड़ की लागत से बने भारतीय कुलीनरी संस्थान का उद्घाटन किया !
- आई सी आई सी आई बैंक ने फ्र्न्डेशियल लाइफ इश्योरेंस के उत्पादों के लिये सारस्वत सहकारी बैंक के साथ समझौता किया
- जापान ने शुद्र ग्रह रयुगु पर दो रोबोटिक रोवर्स को उतारकर कीर्तिमान स्थापित किया, एसा करने वाला जापान दुनिया का पहला देश बन गया !
- पोलैंड में 13वां अंतर्राष्ट्रीय सिलेसियन महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया !
- उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडु ने राजस्थान के जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो इण्डिया 2018 का उद्घाटन किया !
- सुप्रीम कोर्ट ने आधार अधिनियम की धारा-57 को हटाने के साथ ही पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के कानून पर अनिवार्यता घोषित किया,
- वित्तीय सेवाओं के संदर्भ में आमजन सरलता पूर्वक हर लेन-देन के विषय को जान सकें, इसके लिये वित्त मंत्रालय ने “जन धन दर्शन ” नामक मोबाईल एप को लांच किया !
September 4 week PDF Current Affairs 2018 Click Here
- भारत के द्वारा इस वर्ष के “एशिया के सबसे अच्छे स्टॉक मार्केट” का टैग खोने के बाद शीर्ष स्थान पर न्यूजीलैंड ने अपना स्थान बना लिया
- 26 सितम्बर को परमाणु हथियारों के उन्मूलन के लिये अन्तराष्ट्रीय परमाणु उन्मूलन दिवस मनाया गया
- वोरोम्बे टाइटल को दुनिया के सबसे बड़े पक्षी के खिताब से नवाजा गया !
- 26 सिंतबर को विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया गया इस बार के गर्भ निरोधक दिवस का विषय “मिशन परिवार विकास रहा !
- 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (WTI) मनाया गया, इस बार के विश्व पर्यटन दिवस का विषय “पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन” रहा !
- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खण्ड पीठ ने 158 वर्ष पुराने कानून को असैवैधानिक करार देते हुए !
- भारतीय दंड सहिता को खंड 497 को आरिज कर दिया, इस कानून के तहत व्याभिचार को अपराध की श्रेणी से बाहर माना जायेगा !
- भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी निर्मित विजुअल रेंज एयर टू एयर मिसाइल “अस्त्र” का सफलता पूर्वक परिक्षण किया !
- उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडु ने रांची में “लोक मंथन 2018” राष्ट्रीय साहित्यिक और बौध्दिक सम्मलेन का उद्घाटन किया
- भारत और संयुक्त राष्ट्र ने अपनी साझा सह्मति के तहत टी०बी० रोग से लड़ने के लिये गठबंधन बनाया !
- आइजोल में भारत एवं बांग्लादेश के बीच संयुक्त सीमा सम्मलेन का सफलता पूर्वक आयोजित किया गया 2019 एवं 2020 में डेविस कप की मेजबानी मेड्रिड करेगा
- हाल में जारी किये गए आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत का 96 वां स्थान रहा !
- 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर असम ने सार्वभौमिक पेशंन योजना को प्रारम्भ करने का घोषणा किया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी बरसी पर सेना के पराक्रम की प्रदर्शनी को जोधपुर में उद्घाटन किया !
अन्य किसी भी जानकारी के लिये हमारी वेबसाइट www.studywithgyanprakash.com पर Visit करें !
Child Devolpment Important Theory Click Here
Child Devolpment Important Questions Set Click Here