Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC GIC LECTURER EXAM 2020 GS PAPER SOLVED

UPPSC GIC Lecturer Question paper 2020 GS

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय विद्यालयो में प्रवक्ता भर्ती हेतु वर्ष 2020 में विज्ञापन जारी किया गया  था, जिसकी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को सम्पन्न हुई थी

इस लेख में हम 21 सितंबर 2021 को सम्पन्न UPPSC GIC Lecturer Exam में GS सामान्य अध्ययन में पूछे गये प्रश्नों का सम्पूर्ण हल प्रस्तुत कर रहे है

परीक्षा का नाम- UPPSC GIC Lecturer Pre Exam 2020

Exam Date- 21 September 2021

प्रश्नपत्र में कुल 120 प्रश्न शामिल थे, जिसमें 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 80 प्रश्न विषयगत (Subject) से पूछे गये थे.

सामान्य अध्ययन के प्रश्न-


 

21).भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए सुभाषचंद्र बोस को किसनें प्रेरित किया

A).जवाहर लाल नेहरू और जय प्रकाश नारायण

B).राजेन्द्र प्रसाद और राजगोपालाचारी

C).राजगोपालाचारी और एम के गांधी

D).चितरंजन दास और एम के गांधी.

 

Answer- D

22).उत्तर प्रदेश में मयूर संरक्षण केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान या जनपद में है

A).महोबा

B).मथुरा.

C).मैनपुरी

D).महाराजगंज

 

Answer- B

23).विलुप्त संख्या प्राप्त कीजिए

 

Answer-C

 

24).उत्तर प्रदेश में विधान परिषद वित्त विधेयक को कितनें दिन विलम्बित कर सकती है

A).1 माह तक

B).14 दिन तक.

C).15 दिन तक

D).20 दिन तक

 

Answer-B

25).

लौह अयस्क- इटाबिरा

मैगनीज- चिआतुरा

तांबा- सडबरी

बाक्साईट- वाईपा       विकल्प B

 

 

26).असमानता वायरस- वैश्विक रिपोर्ट 2021 प्रकाशित की गयी

A).आक्सफैम के द्वारा.

B).विश्व बैंक के द्वारा

C).अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के द्वारा

D).संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा

 

Answer-A

27).वह कौन सा प्रथम मुगल बादशाह था जो अंग्रेजों का पेंशनभोगी बना

A).अकबर द्वितीय

B).शाह आलम.

C).अहमदशाह

D).आलमगीर द्वितीय

 

Answer-B

28).भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है

A.7.33%.

B.8.99%

C.9.02%

D.10.04%

 

Answer-A

29).निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है

ताप विद्युत गृह राज्य
A.बाढ़ बिहार
B.लारा छत्तीसगढ़
C.कुडगी कर्नाटक
D.गाडरवारा आन्ध्रप्रदेश

 

उत्तर-गाडरवारा- मध्य प्रदेश

 

 

30).1829 में अंग्रेजों के विरूद्ध खासी जनजाति विद्रोह का नेतृत्व किसनें किया था

A).तिरोत सिंह.

B).सिद्धू व कान्हू

C).करन शाह

D).बिरसा मुंडा

 

Answer-A

 

Page 1   Page 2   page 3   Page 4

Page 1

Page 2

Page 3

Page 4

Exit mobile version