Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC GIC LECTURER EXAM 2020 GS PAPER SOLVED

UPPSC GIC Lecturer Question paper 2020 GS

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय विद्यालयो में प्रवक्ता भर्ती हेतु वर्ष 2020 में विज्ञापन जारी किया गया  था, जिसकी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को सम्पन्न हुई थी

इस लेख में हम 21 सितंबर 2021 को सम्पन्न UPPSC GIC Lecturer Exam में GS सामान्य अध्ययन में पूछे गये प्रश्नों का सम्पूर्ण हल प्रस्तुत कर रहे है

परीक्षा का नाम- UPPSC GIC Lecturer Pre Exam 2020

Exam Date- 21 September 2021

प्रश्नपत्र में कुल 120 प्रश्न शामिल थे, जिसमें 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 80 प्रश्न विषयगत (Subject) से पूछे गये थे.

सामान्य अध्ययन के प्रश्न-

UPPSC GIC Lecturer Exam 2020

Exam Date- 19 September 2021

भाग एक- 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन

भाग दो- विषयगत प्रश्न- 80 प्रश्न


11).मध्यकाल में उप्र के किस जनपद को शिक्षा का केन्द्र होने के कारण शिराज ए हिन्द कहा जाता था

A).सहारनपुर

B).शाहजहांपुर

C).जौनपुर.

D).लखनऊ

 

उत्तर- जौनपुर

 

12).जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन हैं

A).प्रधानमंत्री

B).केन्द्रीय वित्त मंत्री.

C.नीति आयोग का उपाध्यक्ष

D).उपराष्ट्रपति

 

उत्तर- केन्द्रीय वित्त मंत्री

 

13).निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान नें अमानवीय दंड देना बंद कर दिया था

A).रजिया सुल्तान

B).नासिरूद्दीन महमूदशाह

C).फिरोजशाह तुगलक.

D).बहलोल लोदी

 

उत्तर- फिरोजशाह तुगलक

 

14).बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे

A).के सी पंत

B).सी. रंगराजन.

C).राजमन्नार

D).संथानम

 

उत्तर-सी रंगराजन

16वां वित्त आयोग भारत सरकार द्वारा नियुक्त एक संवैधानिक निकाय है, जिसका मुख्य कार्य 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होने वाले पांच वर्षों के लिए केंद्र और राज्यों के बीच कर राजस्व के वितरण की सिफारिश करना है. यह आयोग 31 अक्टूबर, 2031 तक अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगा. इस आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया हैं

 

15).पारिस्थितिकीय तंत्र की अवधारणा पहली बार दी गयी

A).वुडबरी के द्वारा

B).क्लार्क के द्वारा

C).एजी टान्सले के द्वारा.

D).ईपी ओडम के द्वारा

 

उत्तर- एजी टान्सले

 

16).बाणभट्ट नें हर्षचरित में किस मौर्यकालीन शासक का उल्लेख किया है

A).शालिशुक

B).वृहद्रथ.

C).कुणाल

D).इन्द्रपालित

 

उत्तर-वृहद्रथ

 

17).निम्नलिखित में से कौन हड़प्पीय स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है

A).हुलास

B).देसलपुर

C).आलमगीरपुर

D).मांडी

उत्तर- देसलपुर

देसलपुर- गुजरात

 

18).निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश की कौन सी अनुसूचित जनजाति वाराणसी जनपद में नहीं पाई जाती है

A).गोंड

B).खरवार

C).सहरिया.

D).चेरो

 

उत्तर- सहरिया

 

19).निम्नलिखित गुप्त कालीन मंदिरों में कौन सा उत्तर प्रदेश में अवस्थित है

A).नचना कुठार का मंदिर

B).तिगया का विष्णु मंदिर

C).भूमरा का शिव मंदिर

D).देवगढ़ का दशावतार मंदिर.

 

उत्तर- देवगढ़ का दशावतार मंदिर

 

20).निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मोटे अनाज वाली फसलें उगाई जाती है

A).ऊंचाई वाले क्षेत्र.

B).निचले क्षेत्र

C).जलमग्न क्षेत्र

D).उच्च वर्षा वाला क्षेत्र

 

उत्तर- ऊचाई वाले क्षेत्र

 

पेज 1    पेज 2    पेज 3    पेज 4

Page 1

Page 2

Page 3

Page 4

Exit mobile version