Site icon StudywithGyanPrakash

UPPSC GIC LECTURER EXAM 2020 GS PAPER SOLVED

UPPSC GIC Lecturer Question paper 2020 GS

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय विद्यालयो में प्रवक्ता भर्ती हेतु वर्ष 2020 में विज्ञापन जारी किया गया  था, जिसकी परीक्षा 19 सितंबर 2021 को सम्पन्न हुई थी

इस लेख में हम 21 सितंबर 2021 को सम्पन्न UPPSC GIC Lecturer Exam में GS सामान्य अध्ययन में पूछे गये प्रश्नों का सम्पूर्ण हल प्रस्तुत कर रहे है

परीक्षा का नाम- UPPSC GIC Lecturer Pre Exam 2020

Exam Date- 21 September 2021

प्रश्नपत्र में कुल 120 प्रश्न शामिल थे, जिसमें 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 80 प्रश्न विषयगत (Subject) से पूछे गये थे.

सामान्य अध्ययन के प्रश्न-

31).मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा निम्नलिखित की सिफारिशों के अनुसार जोड़ा गया

A).संथानम समिति

B).सरकारिया समिति

C).स्वर्ण सिंह समिति.

D).इंदिरा गांधी -नेहरू समिति

 

Answer-C

32).निम्नलिखित में से कौन सा उप्र का प्रमुख उद्योग नहीं है

A).सीमेन्ट

B).चीनी

C).कपड़ा

D).आटोमोबाईल.

 

Answer- D

33).वर्ष 2021-22 के संघीय बजट प्रस्ताव 6 स्तम्भों पर आधारित है, कौन सा एक सम्मिलित नहीं है

A).मानवपूंजी में नव जीवन का संचार

B).गांवों की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण.

C).वनप्रवर्तन एवं अनुसंधान व विकास

D).स्वास्थ व कल्याण

 

Answer- B

 

 

34).भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत उप्र में महाधिवक्ता की नियुक्ति होती है

A).अनुच्छेद 165.

B).अनुच्छेद 166

D).अनुच्छेद 167

D).अनुच्छेद 168

 

Answer-A

35).उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर मार्च 2020 को राज्य के जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय के मामले में शीर्ष स्थान पर रहा

A).मेरठ

B).नोएडा.

C).लखनऊ

D).कानपुर

 

Answer-B

36).हड़प्पीय पुरास्थल बनावली किस नदी के तट पर है

A).चौतंग

B).घग्घर

C).सतलुज

D).रंगोई.

 

Answer- D

37).निम्नलिखित में से राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का कौन सा अनुच्छेद राज्य को निर्देशित करता है कि वे उद्योगो के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता सुनिश्चित करें

A).43A.

B).39A

C).38

D).45

 

Answer-A

38).बैंको में उपभोक्ता सेवाओ में सुधार देने के लिए किस समिति का गठन किया

A).राजा चेलैया समिति

B).वर्मा  समिति

C).गोईपुरिया समिति.

D).चक्रवर्ती समिति

 

Answer-C

 

39).शब्दो के विषम युग्म को चुनिए

A).मृत्यु: रोग

B).अंगूर: शराब

C).दूध: मक्खन

D).पानी: आक्सीजन

 

Answer- A

 

40).प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गयी थी

A).2014

B).2015

C).2016.

D).2017

 

Answe C

 

Page 1

Page 2

Page 3

Page 4

Exit mobile version